अमृतसर 30 अक्टूबर पूनम – वैष्णो सेवक सभा अमृतसर की में माता बॉबी देवा जी की अध्यक्षता में जागरण का आयोजन किया गया। यह जागरण 52 जागरण था इसमें भारी मात्रा में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर माता बॉबी देवा जी की ओर से आई हुई संगत को मार्गदर्शन किया वह संत समाज का भी स्वागत किया।