आज दिनांक 19/01/2022 को लुधियाना ईसा नगरी पुली पर स्थित पंजाब भाजपा कोषाध्यक्ष एवं सेंट्रल लुधियाना के इंचार्ज श्री गुरदेव शर्मा देबी जी के दफ्तर में सरदार गुरदीप सिंह गोशा जी को देबी जी ने भाजपा में शामिल होने की बधाई दी। देबी जी ने गोशा जी को सन्मानित कर उनका मुंह मीठा करवाया और अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए उनका धन्यवाद भी किया | इसी खुशी सम्मेलन में लुधियाना सेंट्रल भाजपा के चारो मंडल प्रधान, सभी सहयोगी और सभी भाजपा कार्यकरता भी शामिल हुए |
