गुरु कार्ष्णि शरणानन्द महाराज बुधवार को संत प्रेमानंद से मिलने के लिए श्री राधे हित केलि कुंज आश्रम में पहुंचे। संत प्रेमानंद ने गुरु शरणानंद महाराज का चरण पूजन किया।

Sant Premanand News: Guru Sharananand Maharaj arrived to meet Sant Premanand at Radhe Hit Keli Kunj Ashram i

श्री राधे हित केलि कुंज आश्रम में जैसे ही दो दिव्य संत का मिलन हुआ तो हर ओर आध्यात्म का वातावरण बहने लगा। गुरु कार्ष्णि शरणानन्द महाराज से जब संत प्रेमानंद का मिलन हुआ तो उनकी आंखों में श्रद्धा के आंसू बहने लगे। महाराज को अपने आश्रम में देखकर उनके चेहरे पर अपार आनंद झलक उठा। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि वह तो आज धन्य ही हो गए। संत महाराज ने गुरु शरणानंद महाराज का चरण पूजन भी किया।

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य खराब होने को लेकर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इसी बीच गुरु शरणानंद महाराज बुधवार को श्री राधे हित केलि कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। जैसे ही संत को उनके आने की जानकारी हुई तो उनके चेहरे पर खुशी के भाव फूट पड़े। 

महाराज के स्वागत में उन्होंने पहले दंडवत प्रणाम किया और फिर उनका चरण पूजन किया। काफी देर तक दोनों के बीच आध्यात्म की चर्चा हुई। गुरु महाराज ने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो संत प्रेमानंद ने कहा कि दो किडनी खराब थीं तो इतने साल से जीवित हैं। यह सब श्रीजी की ही तो पॉवर है। जब तक उन्हें जीवित रखना है, रखेंगी, वरना सही किडनी भी फेल हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand