इन दिनों महाराज जी का स्वास्थ ठीक नहीं चल रहा है। इसलिए उनकी पदयात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

Devotees emotional due to not being able to night darshan of Saint Premanand Maharaj

अस्वस्थ होने के कारण संत प्रेमानंद महाराज की रात्रिकालीन पदयात्रा न होने के कारण वृंदावन भावुक हो उठा है। महाराज की राह में सड़क किनारे बैठे भक्त उनके न आने से मायूस होकर रो पड़े और बोले हे राधा रानी हमारे महाराज को स्वस्थ रखें। अभी कुछ दिन पदयात्रा का इंतजार करना पड़ेगा। 

दरअसल संत प्रेमानंद महाराज रोजाना रात दो बजे श्री कृष्ण शरणम् आश्रम से पैदल अपने शिष्यों के साथ श्री राधे हित केलिकुंज आश्रम दर्शन जाते हैं। इस दौरान उनके दर्शन के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ लग जाती है। इन दिनों महाराज जी का स्वास्थ ठीक नहीं चल रहा है। इसलिए उनकी पदयात्रा को स्थगित कर दिया गया है। वह सुबह के समय घर से केलिकुंज पहुंच रहे हैं। इस दौरान भी उनके दर्शन के हजारों लोगों की भीड़ लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand