सिडकुल। विश्व दिव्यांगजन दिवस पर कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट को दिव्यांगजनों के उत्थान में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रतिष्ठित राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ट्रस्ट को हल्द्वानी में आयोजित एक समारोह में ट्रस्ट की संस्थापक वैशाली शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के समाज कल्याण सचिव और आयुक्त दिव्यांगजन ने स्वयं ट्रस्ट को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांगजनों और सभी दक्ष सेवा योजक अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज को नई दिशा देते हैं और समावेशी विकास की ओर ले जाते हैं। कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की संस्थापक वैशाली शर्मा भी समाज सेवा में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रही हैं। वह वर्तमान में हरिद्वार जिले से जिला स्वीप आईकॉन और जिला सहायक व्यक्ति (पोक्सो) पद पर भी कार्यरत हैं। उनका यह दोहरा दायित्व सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।