संकट मोचन मंदिर के महंत के आवास पर चोरी की सूचना के बाद भेलूपुर थाने की पुलिस और एसओजी टीम जांच में जुटी है। पुलिस को काम छोड़ चुके पुराने नौकरों से शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है।

Jewellery worth crores and three lakh rupees stolen from the residence of the Mahant of Sankatmochan temple

श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास से करोड़ों रुपये मूल्य के गहने और 3 लाख रुपये चोरी हो गए। चोरी की जानकारी प्रो. मिश्र को सोमवार को तब हुई, जब वह दिल्ली से वाराणसी स्थित अपने आवास पर पहुंचे।

घटना की सूचना पाकर भेलूपुर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम महंत आवास में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस की एक अन्य टीम महंत आवास में काम करने वाले चार नौकरों से पूछताछ कर रही है। पहले काम छोड़ चुके नौकरों की तलाश के लिए भी पुलिस की एक टीम लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand