सीएम योगी ने काशी दौरे के दौरान बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा कर निर्देश दिए कि अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों की निगरानी करें और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सतर्कता बढ़ाएं। 

Chief Minister on Kashi tour visited Baba Vishwanath and Kaal Bhairav

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ व काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन किए। काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। सीएम ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।

मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर में भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की। दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। काल भैरव मंदिर दर्शन के बाद निकले तो कुछ बच्चे मिल गए। मुख्यमंत्री ने सभी को अपने पास बुलाया।

उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। फिर एक-एक कर सभी बच्चों को चॉकलेट दी। मुख्यमंत्री के हाथ से चॉकलेट पाकर बच्चे खुश हो गए। काल भैरव मंदिर में दर्शन करके लौट रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर दुकान पर लस्सी बना रहे बच्चे पर गई। मुख्यमंत्री बच्चे के पास गए। उसका हालचाल जानते हुए पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा।

मुख्यमंत्री ने उसे भी चॉकलेट दी और खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा। दुकान पर बैठे लोगों से भी मुख्यमंत्री ने बात की है। उनका हाल जाना है।

Chief Minister on Kashi tour visited Baba Vishwanath and Kaal Bhairav

कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश
समीक्षा के दौरान परियोजनाओं की प्रगति धीमी पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने उप्र राजकीय निर्माण निगम, यूपीपीसीएल, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम शहरी एवं ग्रामीण, सेतु निगम को अपना कार्य पद्धति ठीक करने का निर्देश दिया। गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand