वाराणसी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने रविवार सुबह बाबा कालभैरव मंदिर में हाजिरी लगाई। एक सवाल में जवाब में उन्होंने बस इतना ही कहा कि वो ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से डरने वाले नहीं है।

वाराणसी दौरे पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम ने रविवार सुबह बाबा कालभैरव मंदिर में हाजिरी लगाई। वो करीब 15 मिनट तक मंदिर में रहे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पुजारी ने प्रसाद स्वरूप इलाइची दाना और गुलाब का फूल भेंट किया। वो काशी विश्वनाथ धाम और संकटमोचन मंदिर भी जाएंगे।

कालभैरव मंदिर से बाहर निकलने के बाद मीडिया से कार्ति चिंदबरम दूरी बनाई रखी। इस दौरान एक सवाल में जवाब में उन्होंने बस इतना ही कहा कि वो ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से डरने वाले नहीं है। कांग्रेस सांसद ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े एक सवाल यह टिप्पणी की।

इससे पहले शनिवार शाम भी मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। कार्ति ने आरोप लगाया था कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने फायदे के लिए ईडी और सीबीआई जैसे एजेंसियों को हथियार बना लिया है। महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी आदि को लेकर सवाल पूछे।

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम शनिवार दोपहर शाम वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने शुरु आर्ट संस्था की ओर से  लंका स्थित कला दीर्घा में कोपल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था। इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण पर आधारित चित्रकारी रुढ़िवादी विचारधाराओं को तोड़ते हुए पितृ सत्ता समाज में पुरुषों को सोचने पर विवश करती है।

 

 

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand