राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों पर बारिश से आवाजाही मुश्किल हो गई है। बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में खतरनाक बना हुआ है। भारी बारिश से निर्माणाधीन मल्ली टंगणी सड़क का टनों मलबा हाईवे पर आ गया। वहीं गंगोत्री हाईवे सुक्की नाले के उफान पर आने से पांच जगह बंद हो गया था जिसके चलते यहां कई यात्री फंस रहे। नेताला के पास छोटे वाहन के लिए गंगोत्री हाईवे खोल दिया गया है।  इसके अतिरिक्त अन्य बाधित स्थानों पर मार्ग सुचारू हो गया है। कर्णप्रयाग में भी पंचपुलिया के पास हाईवे खुल गया है।
केदारनाथ यात्रा सुचारू हो गई है। सुबह दस बजे तक 1289  यात्री सोनप्रयाग से धाम के लिए हुए रवाना हुए। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर मलबे से बार-बार यातायात बाधित हो रहा है। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबे से हाईवे पर हाल ही में निर्मित मोटर पुल को भी खतरा बना हुआ है। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से पीएमजीएसवाई की शिकायत की है। साथ ही शीघ्र मलबा हटवाने का अनुरोध किया है।
बदरीनाथ हाईवे
गंगोत्री हाईवे सुक्की नाले के उफान पर आने से पांच जगह बंद हो गया जिसके चलते हाईवे के दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्री वाहन फंसे हुए हैं। यहां बीआरओ की ओर से हाईवे को खोलने के लिए मशीनरी लगाई गई है। भारी मात्रा में आए मलबे व बोल्डर के कारण शनिवार को हाईवे पर दिनभर वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे सुक्की टॉप के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है। उक्त स्थान पर बीआरओ मार्ग पर बोल्डर हटाने में

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand