यूपी में आठ साल पूर्ण होने पर भाजपा और उसके संगठन शहर भर में आयोजन करेंगे। बाइक रैली निकाली जाएगी। इसके माध्यम से योजनाओं, उपलब्धियों और साहसिक निर्णयों की जानकारी दी जाएगी।

BJP will celebrate achievements of state government seminars held assembly level bike rally also

प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा आठ साल बेमिसाल थीम पर 24 मार्च से 14 अप्रैल तक जनसंपर्क अभियान चलाएगी। काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिन योजनाओं को लागू किया है, उससे लोगों को क्या लाभ मिला है और योजनाओं का लाभ आम जनमानस कैसे ले सकता है, इसकी जानकारी डोर टू डोर जाकर लोगों को दी जाएगी।

25 से 27 मार्च तक जिला स्तरीय वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए मेले का आयोजन होगा। 28 से 30 मार्च और सात से नौ अप्रैल तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और साहसिक निर्णयों की जानकारी देंगे।

तीन और पांच अप्रैल को विकास गोष्ठी का आयोजन हर विधानसभा स्तर पर किया जाएगा। युवा मोर्चा की ओर से बाइक रैली निकाली जाएगी। छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। 

14 अप्रैल बाबा साहब आंबेडकर जयंती पर बूथ स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम होगा। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि आनलाइन बैठक के माध्यम से सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को इसके बारे में बता दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand