यूपी के बागपत से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां तिहरा हत्याकांड से सनसनी फैल गई। बड़ौत में एक युवक ने अपने पिता और दो बहनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस जांच में जुटी है।

विस्तारबागपत जिले के बड़ौत नगर की पट्टी चौधरान में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी दो बहनों और पिता को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक घर से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। तिहरे हत्याकांड की वारदात की सूचना पुलिस को रविवार देर रात लगभग तीन बजे पट्टी चौधरान की कनिष्क विहार कालोनी की गली नंबर चार से मिली।

सूचना मिलते ही सीओ युवराज सिंह, इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा और पुलिस बल आनन-फानन मौके पर पहुंचे। वहां दो बहन और उनके पिता का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। सीओ युवराज ने बताया कि लगभग 60 वर्षीय बृजपाल, उनकी बेटी 24 वर्षीय ज्योति और 17 वर्षीय अनुराधा की हत्या हुई है।

इस वारदात को अंजाम रात लगभग सवा दो बजे बृजपाल के बेटे अमर ने धारदार हथियार से दिया है। मां शशीबाला ने घटना का विरोध किया तो उसे भी मारने का प्रयास किया। घटना के पीछे पारिवारिक कलह निकलकर सामने आ रही है।

 

तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। घटना की जांच शुरू कर दी है। शशीबाला से घटना की जानकारी ली जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है

 

 

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand