चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित मिनी शिर्डी धाम का मंदिर अब बाबा के गोल्ड प्लेटेड सिंहासन से शीघ्र ही जगमगाने लगेगा। शिर्डी के साईं बाबा मंदिर की तर्ज पर यहां का मिनी शिर्डी धाम का सिंहासन हुबुहू आकार लेगा।

Gold plated throne of mini Sai temple will be built on the lines of Sai Baba temple

चाणक्यपुरी कॉलोनी में स्थित मिनी शिर्डी धाम सालभर भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहता है। यहां स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दूर से भक्त दर्शनों के लिए आते हैं। भक्तों का कहना है कि यहां साईं बाबा की प्रतिमा में इतनी तेजी है कि एक झलक पाते ही भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इसके कारण यहां भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के अलावा देशभर के भक्त दर्शनों के लिए आते हैं। मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए समिति ने साईं बाबा का सिहांसन शिर्डी के साईं बाबा के मंदिर की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया है। इसी के तहत मिनी साईं बाबा के सिंहासन का कार्य महांकाल मंदिर उज्जैन सहित अनेक मंदिरों में सिल्वर और गोल्ड की नक्कासी और सौंदर्यीकरण का काम करने वाली बाबा श्री कंपनी इंदौर को दिया गया है।सिंहासन का कार्य इसी सप्ताह से शुरू होने जा रहा है। मिनी शिर्डी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष बसंत दासवानी के अथक प्रयासों से साईं बाबा मंदिर का सिंहासन का वर्क यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। बाबाश्री कंपनी के ऑनर महेश शर्मा, दिपिन शर्मा ने बताया कि मिनी शिर्डी धाम सिंहासन के सौंदर्यीकरण का कार्य गोल्ड प्लेटेड (पीतल पर स्वर्ण की पॉलिश) से किया जाएगा। सिंहासन के कार्य हुबुहू शिर्डी के साईं बाबा मंदिर की तर्ज होगा। सिंहासन के कार्य में करीब 90 किलो पीतल का उपयोग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand