वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित केशवधाम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार से शुरू होगी। सात दिन चलने वाली इस बैठक की अध्यक्षता सर संघ चालक मोहन भागवत करेंगे। संघ की इस अहम बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत 38 केंद्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। 
 

RSS meeting in mathura: Sangh chief Mohan Bhagwat will stay in Vrindavan for seven days

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की सात दिवसीय बैठक केशवधाम में रविवार से आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता सरसंघ चालक मोहन भागवत करेंगे। वह भोपाल से रविवार शाम तेलंगाना एक्सप्रेस से मथुरा जंक्शन पहुंचेंगे। जहां से वृंदावन स्थित केशवधाम तक आएंगे। सात दिन प्रवास के दौरान संघ प्रमुख छटीकरा मार्ग स्थित चंद्रोदय मंदिर और सुदामा कुटी में होने वाले कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार सरसंघ चालक मोहन भागवत रविवार को भोपाल से तेलंगाना एक्सप्रेस द्वारा शाम करीब पांच बजे मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। फिर कार द्वारा 5:45 बजे केशवधाम पहुंचेंगे। केशवधाम में वह सात दिन का प्रवास करेंगे। 5 जनवरी से 9 जनवरी तक सुबह के सत्र में वह संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ चिंतन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand