पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में पुलिस अलर्ट मोड पर है। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म, रेलवे परिसर और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिसकर्मियों ने प्लेटफाॅर्म और स्टेशन परिसर में संदिग्धों से पूछताछ की।

Pahalgam terror attack: Trains on Amarnath route and luggage of passengers checked railway station

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना के बाद पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। पुलिस रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, होटल और ढाबों में सघन चेकिंग कर रही है। मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म, रेलवे परिसर और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिसकर्मियों ने प्लेटफाॅर्म और स्टेशन परिसर में संदिग्धों से पूछताछ की।

इस दौरान अकारण रेलवे परिसर में मौजूद लोगों को पूछताछ के बाद बाहर कर दिया गया। ट्रेनों में भी सामान इत्यादि की जांच की गई। थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने बस अड्डा, रुड़की तिराहा, बालावाली तिराहा सहित सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों और होटल ढाबों पर चेकिंग की जा रही है।

अमरनाथ रूट की ट्रेनों और यात्रियों के सामान की जांच की
आतंकी हमले के बाद अमरनाथ की ओर से आ रही ट्रेनों में बम निरोधक दस्ते और जीआरपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है। रात के वक्त रुड़की पहुंच रही जम्मूतवी, लोहित और अमरनाथ एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान जारी है। वहां से आ रहे यात्रियों से भी पूछताछ कर उनके आने-जाने के कारणों के संबंध में भी पूछताछ हो रही है।

यात्रियों से भी अपील की जा रही है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या बातचीत सुनाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। चेकिंग टीम ने कहा कि जन सहयोग से ही सुरक्षा और शांति व्यवस्था बन सकती है। मंगलवार को जिला अनंतनाग के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या के बाद से देश भर में अलर्ट है। रुड़की जीआरपी चौरी प्रभारी प्रीति कर्णवाल ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ अमरनाथ की ओर से आ रही ट्रेनों, स्टेशन परिसर और यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand