मंडी। करीब पांच माह पूर्व सुकेती खड्ड में आई बाढ़ में बहे पंचवक्त्र पुल की जगह नए पैदल पुल का कार्य शुरू हो गया। 55 लाख रुपये बनने वाले यह 45 मीटर लंबा पुल फरवरी 2024 तक बनकर तैयार होगा। शिवरात्रि महोत्सव से पहले यह पुल बनकर जनता के लिए सुविधा को समर्पित होगा। ऐसे में आवाजाही करने वाले लोगाें को फिर से सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

Panchvaktra bridge will be ready before Shivratri fair, will be wide up to four feet

वीरवार को नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस पुल निर्माण को लेकर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया कि पंचवक्त्र ब्रिज को पुराने स्थान पर ही चार फीट चौड़ा बनाया जाएगा। पुल से दोपहिया वाहन ही चलेंगे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और अन्य को ठेकेदार ने बताया कि पंचवक्त्र पुल को फरवरी में शिवरात्रि से पूर्व तैयार कर दिया जाएगा। यह पुल पूर्व की भांति ही बनकर तैयार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand