जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस आयुक्त ने मोडेला तिराहा और मोहनसराय तक कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके का जायजा लेने के बाद संबंधित को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।

श्रावण मास में काशी आने वाले श्रद्धालुओं और कावड़ियों को काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन, जलाभिषेक और सुचारू आवागमन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने शुक्रवार को मोडेला तिराहा व मोहनसराय तक कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से कावड़ यात्रा मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं उसे समय पर पूरा करें। भास्कर पोखरे के निरीक्षण के दौरान मंदिर के महंत ने बताया कि 80 प्रतिशत से ज्यादा कांवड़िये यहीं रुककर पोखरे में स्नान करते हैं और खाना खाते हैं।
ज्यादा भीड़ श्रावण मास के पहले सोमवार और नागपंचमी के एक दिन पहले होता है। इस पर जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्थाओं को परखा और पोखरे की खराब लाईटों को दुरुस्त कराने, परिसर की साफ- सफाई और पोखरे की बैरीकेडिंग कराने के निर्देश दिए।
कांवड़ियों के लिए आरक्षित होगी ये लेन
इस दौरान डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मोहनसराय से मोडेला तिराहा तक की बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित रहेगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मोडेला तिराहा और मोहनसराय सहित अन्य जरूरी स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए।