रामनगर क्षेत्र में बाघ के आतंक के चलते पहाड़ को जाने वाले कांवड़ियों को गर्जिया से लेकर मोहान तक सकुशल निकलने की चुनौती है।

26 जुलाई को शिवरात्रि पर्व को देखते हुए हरिद्वार से जल लेने के लिए कावंड़िये जाने लगे हैं। बाघ के आतंक वाले क्षेत्र में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विधायक ने कॉर्बेट निदेशक के साथ बैठक की। तय हुआ कि बाघ प्रभावित क्षेत्र में कांवड़ियों को गाड़ी से भेजा जाएगा।
रविवार को कॉर्बेट निदेशक धीरज पांडे, एसडीएम गौरव चटवाल, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी के साथ विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कॉर्बेट कार्यालय में बैठक ली। विधायक ने बताया कि 26 जुलाई को शिवरात्रि पर्व है और कावंड़िये हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं। रामनगर क्षेत्र में बाघ के आतंक के चलते पहाड़ को जाने वाले कांवड़ियों को गर्जिया से लेकर मोहान तक सकुशल निकलने की चुनौती है।
रविवार और सोमवार को काफी कावंड़िये हरिद्वार से वापस आ रहे हैं। कॉर्बेट निदेशक ने ट्रैक्टर ट्रॉली या अन्य वाहनों से कांवड़ियों को बाघ प्रभावित क्षेत्र से सकुशल निकालने पर सहमति जताई है। कॉर्बेट निदेशक ने बताया कि रविवार को भी 15 कांवड़ियों को आमडंडा गेट से लेकर मोहान तक गाड़ियों से भेजा गया है। भाजपा नेता मदन जोशी ने गर्जिया से लेकर मोहान तक ग्रामीणों को सुरक्षा देने की बात कही। इस पर निदेशक ने कहा कि टीम बाघ की तलाश में जुटी है। बाघ दिखाई दे रहा है लेकिन घनी झाड़ियां होने की वजह से ट्रैंक्युलाइज करने में दिक्कत हो रही है।