पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार की एनएसएस के विशेष शिविर के चौथे दिन स्पर्श गंगा टीम ने स्वयंसेवकों को गंगा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं।

स्पर्श गंगा टीम की समन्वयक रीता चमोली ने कहा कि गंगा गोमुख से निकलकर हरिद्वार तक पहाड़ों के मध्य बहती है, लेकिन जैसे ही पहाड़ों से उतरकर मैदान आती है तो गंगा का पवित्र जल दूषित होने लगता है। उन्होंने कहा कि जनजागरण के माध्यम से गंगा के पवित्र जल को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इसके लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।
कार्यक्रम अधिकारी त्रिलोक चंद ने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता बनाए रखना सबका परम कर्तव्य है। सचिन कुमार ने कहा कि अगर गंगा के प्रति आस्था सच्ची होगी तो इसको बिल्कुल भी दूषित नहीं होने देंगे।

स्पर्श गंगा की टीम ने स्वयंसेवकों के साथ पायलट बाबा आश्रम के निकट गंगा घाट पर सफाई अभियान भी चलाया। चार जनवरी की रात में एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. एसपी सिंह शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर रेनू शर्मा, शर्मिला, ममता, सुचिता, शालिनी, सार्थक सिंह, श्रेयांश यादव, कुश दीक्षित, वंशिका, वर्षा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand