हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू हो रही है। इस दुर्गम चढ़ाई को चढ़ने के लिए असहाय, बुजुर्ग या अन्य यात्री घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी का सहारा लेते हैं। जिसे देखते हुए घोड़े खच्चर और डंडी कंडी के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है।
वहां से 10 किमी पर प्रमुख यात्रा पड़ाव घांघरिया और फिर छह किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर हेमकुंड साहिब स्थित है। इस दुर्गम चढ़ाई को चढ़ने के लिए असहाय, बुजुर्ग या अन्य यात्री घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी का सहारा लेते हैं। इसके लिए जिला पंचायत की ओर से दरें निर्धारित की गई हैं। तय दरों में व्यवस्था शुल्क और पुलना से हेमकुंड साहिब आने जाने पर रात्रि विश्राम शुल्क भी जोड़ा गया है। हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू हो रही है।
पुलना से हेमकुंड साहिब
पुलना से हेमकुंड साहिब और वापस पुलना तक कंडी 25 किलो के लिए 2500 रुपये, 50 किलो तक 3700 रुपये, घोड़ा-खच्चर पर 60 किलो के लिए 3700 रुपये, 90 किलो का 4300 रुपये, जबकि डंडी (डोली) में 75 किलो के लिए 14650 और 100 किलो के लिए 18250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।