बाबा महाकाल हनुमान स्वरूप में सजे हुए दिखे। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के अलौकिक स्वरूप का दर्शन किया।
उज्जैन स्थित बाबा महाकाल की महिमा निराली है। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में प्रतिदिन बाबा महाकाल का विभिन्न स्वरूपों में श्रृंगार किया जाता है। अलसुबह बाबा महाकाल के भस्म आरती होती है तो वहीं दोपहर, शाम और रात्रि के समय बाबा महाकाल का विभिन्न स्वरूपों में श्रृंगार भी किया जाता है। ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर पर गुरुवार को पोष कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर संध्या काल में भगवान श्री महाकाल का हनुमान अष्टमी पर श्री हनुमान स्वरूप में श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल के इस स्वरूप का हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि हनुमान अष्टमी पर बाबा महाकाल का इस स्वरूप में श्रृंगार किया गया था। मंदिर में विभिन्न पर्वों पर बाबा महाकाल का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाता है।
खाटू श्याम के रूप में भी सजे थे बाबा महाकाल
बाबा महाकाल का श्री हनुमान के रूप में श्रृंगार किया गया। लेकिन बुधवार को बाबा महाकाल खाटू श्याम के रूप में भी श्रृंगारित किए गए थे। उनके इस अलौकिक दर्शनों का लाभ भी हजारों श्रद्धालुओं ने लिया था।