आजादी का अमृत महोत्सव और अमर उजाला के 75 साल पूर्ण होने पर मां तुझे प्रणाम महोत्सव के तहत सोमवार सुबह नौ बजे बनारस 52 सेकंड के लिए थम सा गया।

आजादी का अमृत महोत्सव और अमर उजाला के 75 साल पूर्ण होने पर मां तुझे प्रणाम महोत्सव के तहत सोमवार सुबह नौ बजे बनारस 52 सेकंड के लिए थम सा गया। शहर के तमाम चौराहों पर 8.59 बजे रेड सिग्नल हो गया। सायरन बजाकर पूरे शहर के एलईडी और माइक पर अनाउंसमेंट किया गया। इसके बाद  सभी चौराहों पर एक साथ राष्ट्रगान की धुन बजी।

इसका प्रसारण एलईडी स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए किया गया। बनारस के लोगों ने जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए अपने कदमों को रोक लिया और सावधान होकर जन गण मन…गया।  राष्ट्रगान खत्म होने के बाद मां भारती और वीर सपूतों के जयकारे लगे।

इस दौरान शहर के लहुराबीर, गिरजाघर, मैदागिन, पटेल चौक मलदहिया, मंडुवाडीह, रथयात्रा और लंका चौराहे पर अद्भुत नजारा दिखा। हर सेकेंड चहल-पहल वाले लंका चौराहे पर जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ, लोग जहां जैसे भी रहे ठहर गए। आजादी के रंग में रंगे लोग, चाहे वह बच्चे, युवा या बुजुर्ग सभी 52 सेकेंड तक थमे और उनके लबों पर राष्ट्रगान रहा।

 

 

 

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand