रायबरेली-अयोध्या फोरलेन पर प्रस्तावित सरियावां के पास पहले प्रवेश द्वार के लिए औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत पहली रजिस्ट्री क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बल्लापुरवा निवासी सुकई से शनिवार को कराई है। शासन से छह प्रवेश द्वार के लिए 25 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। प्रवेश द्वार के निर्माण पर कुल 65 करोड़ रुपये की लागत आनी है।
ये प्रवेश द्वार रायबरेली रोड पर सरियावां, लखनऊ रोड पर फिरोजपुर के पास, सुल्तानपुर रोड पर मैैनुद्दीनपुर के पास, अंबेडकरनगर रोड पर राजेपुर उपरहार के पास, बस्ती रोड पर इस्माइलपुर व गोंडा रोड पर कटरा भोगचंद के पास निर्मित होने हैं। हर एक प्रवेश द्वार पांच हेक्टेयर भूमि में बनेगा। प्रवेश द्वार के साथ यहां यात्री सुविधाएं जैसे पार्किंग, रुकने के लिए, रेस्टोरेंट, दुकान आदि की व्यवस्था होगी।
उप निदेशक पर्यटन आरपी यादव ने बताया कि प्रवेश द्वार के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। पार्किंग स्थल के लिए बुधवार को किसान चंद्रभवन पांडेय, शिवरदान पांडेय ने अपनी जमीनों की रजिस्ट्री सोहावल में की। कहा कि जल्द ही पहले प्रवेश द्वार का काम शुरू कर दिया जाएगा।