प्रेडिक्टिव होमियोपैथी मुंबई और कैलाश आश्रम ऋषिकेश की ओर से मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए तृतीय निशुल्क होप फॉर होपलेस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुनि की रेती स्थित भक्त निवास, कैलाश आश्रम में आगामी 7 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, दिल में छेद आदि लाइलाज समझे जाने वाले रोगों से ग्रस्त बच्चों का परीक्षण किया जाएगा। प्रेडिक्टिव होमियोपैथी मुंबई के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंबरीश विजयकर की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम दिव्यांग बच्चों का उपचार करेगी। शिविर में 20 वर्ष से कम उम्र के दिव्यांगों को देखा जाएगा।