अयोध्या। कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के शहरों फिरोजाबाद, भोपाल, जलगांव, बंगलुरु, बीकानेर व अजमेर से आए 60 सिंधी प्रतिनिधियों के जत्थे ने रामलला के दर्शन किए। सिंधी श्रद्धालुओं ने गुप्तार घाट पर सरयू में डुबकी लगाई और मां सरयू की आरती में भी शामिल हुए। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई श्रीअमर लाल मंदिर ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष सतीश रिझवानी कर रहे थे। प्रतिनिधि मंडल में महिलाएं भी शामिल थीं। प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्य देर शाम रामनगर कालोनी स्थित संत संत रामदास दरबार के पीठाधीश्वर साई नितिन राम से मिले। दरबार के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर फिरोजाबाद से आए सुरेश कन्हैयानी की मासिक पत्रिका वैष्णोधाम संदेश का विमोचन भी हुआ। नितिनराम ने कहा कि सभी संकल्प लें कि घर में एक-दूसरे से सिंधी में बात करेंगे और सिंधियत को आगे बढाएंगे।