योध्या। रामनगरी में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना के कारण जहां दो माह तक रामनगरी भक्तों से सूनी रही। वहीं अब अयोध्या भक्तों से गुलजार नजर आने लगी है।
इसका नजारा जेठ माह के अंतिम मंगलवार को भी दिखा जब रामलला के दरबार में 5450 भक्तों ने हाजिरी लगाई। पहली पाली में जहां 2390 भक्तों ने दर्शन पूजन किया तो वही दूसरी पाली में भक्तों की संख्या बढ़कर 3060 तक पहुंच गई।
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत भक्तों को दर्शन पूजन कराया गया । भक्तों को प्रसाद तो दिया जा रहा है लेकिन चरणामृत देने पर अभी रोक कायम है।