गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, हम गुरु श्री गोरखनाथ भगवान के बताये मार्ग पर चलते हुए संपूर्ण विश्व में भारतीय सभ्यता ,संस्कृति ,अचार- विचार और सनातन परंपरा की अलख जगाने चले हैं, वर्ष 2025 में अखाड़े का लक्ष्य 51 महामंडलेश्वर बनाने का है, साथ ही अखाड़े से सवा करोड़ तपस्वी संतो व सदस्यों को जोड़ने का है ,भगवान श्री भोलेनाथ के अवतार श्री गुरु गोरखनाथ जी महाराज जगत कल्याण के लियें हर युग में अवतरित हुए हैं, तथा सनातन एवं धर्म की अलख जगाई है, अखाड़ा उन्हीं की प्रेरणा के अनुसार संपूर्ण विश्व को सनातन मय कर देना चाहता है।