अयोध्या। रामनगरी इन दिनों भक्ति, ज्ञान और कर्म की त्रिवेणी हो गई है। यहां पुण्य की डुबकी लगाने के लिए पूरा लोक उमड़ आया है। भव्य-दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही यहां निरंतर भक्ति का सागर लहरा रहा है। बालकराम के दर्शन की लालसा इस कदर है कि पिछले 30 दिनों में करीब 62 लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।राम मंदिर आम भक्तों के लिए 23 जनवरी से खुला है। तब से लगातार आस्था का रेला रामनगरी में चला आ रहा है। अब तो आस्था स्पेशल ट्रेनों से भी रोजाना 10 से 15 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भीड़ के चलते रामनगरी में यातायात प्रतिबंध भी लागू है। श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ता है। अभी सुविधाओं का भी अभाव है, बावजूद इसके आस्था के आगे तमाम दुश्वारियां बौनी साबित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand