मूल निवास 1950, मजबूत भू-कानून और ऋषिकेश में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ 29 सितंबर को स्वाभिमान महारैली आयोजित की जाएगी। महारैली में करीब 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। ढालवाला स्थित चंद्रा पैलेस में बुधवार को मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि ऋषिकेश में 29 सितंबर को स्वाभिमान महारैली आयोजित की जाएगी।