मानसखंड के तहत मंदिर के सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 28 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। अब मंदिर को तीर्थ धाम से जोड़कर कैंची मंदिर में सुविधाओं का इजाफा किया जाएगा।

दो दिन बाद ही जिले को कई और योजनाओं की सौगात मिली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली कई योजनाओं का शिलान्यास किया है। देशभर में विख्यात कैंची धाम अब नए रंग रूप में नजर आएगा। मानसखंड के तहत मंदिर के सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 28 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। अब मंदिर को तीर्थ धाम से जोड़कर कैंची मंदिर में सुविधाओं का इजाफा किया जाएगा। साथ ही पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी। सीएम धामी ने कहा- बाबा के कैंची धाम में आने वाले भक्तों की संख्या हर साल बढ़ रही है। इसे देखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए धाम में व्यवस्थाएं की जा रही है। बीते शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम में हिल स्टेशन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। अब रविवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में केंद्रीय परीक्षा भवन को 20.41 करोड़ की लागत से बनाने की योजना का देहरादून से वर्चुअल शिलान्यास किया। इसमें एक साथ तीन हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। पांच सौ परीक्षार्थियों के आनलाइन परीक्षा देने की भी व्यवस्था होगी। हल्द्वानी में पेयजल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली का निर्माण और रखरखाव की योजना का शिलान्यास हुआ है। इसमें तीन पैकेज के तहत 14 नए ओवर हेड टैंक, आठ नए नलकूप का निर्माण होगा। इन सभी कार्यों पर 1500 करोड़ की लागत आएगी।