पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर तपोवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 26 से 30 जून तक आयोजित यात्रा की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि इस बार 26 जून से 30 जून तक होने वाली गोमुख संकल्प यात्रा में देश-विदेश से साधक यात्रा पर जाने के लिए अपना पंजीकरण कर रहे हैं। यात्रा के दौरान पढ़ने वाले पड़ाव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्थानीय गांव के जन प्रतिनिधियों को पौधरोपण के लिए जोड़ा जाएगा, जिससे अपने-अपने क्षेत्र में वह पौधारोपण के रखरखाव की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण को आगे बढ़ाएं।