अयोध्या। राम लला के दर्शन के लिए आने वाले राम भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेनें 26 जनवरी से चलने की उम्मीद है। साथ ही प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी के बीच मेमू चलाने की कवायद भी है। 22 जनवरी को राममंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम भक्तों का अयोध्या आना शुरू होगा। राम भक्त हवाई, सड़क और रेल मार्ग से यहां पहुंचेंगे। रेल महकमा राम भक्तों के लिए सुखद यात्रा का प्रबंध करने में जुटा है। इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। दौरे पर अयोध्या आए पूर्व मंडल रेल प्रबंधक यह जानकारी दे चुके हैं। रेल विभाग के सूत्रों की माने तो ये ट्रेनें 26 जनवरी से चलने की उम्मीद है। इसके पीछे तर्क यह है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 से 24 तारीख तक वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट हो सकता है। 25 तक प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आए बाहर के लोग अयोध्या से निकल चुके होंगे। इसके बाद बाहर के श्रद्धालुओं की आमद शुरू होगी। उस समय स्पेशल ट्रेन चलाना मुनासिब होगा। साथ ही उस दिन गणतंत्र दिवस भी होगा। मेमू के भी 26 जनवरी के आसपास चलाए जाने की कवायद है। विभाग से अभी स्पेशल और मेमू ट्रेनों को लेकर कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।