Shukra Ka Kumbh Rashi mein Pravesh: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नए साल में ग्रहों का गोचर बहुत सारे बदलाव लेकर आएगा। इस महीने की 17 तारीख को जहां शनिदेव ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है। वहीं 22 जनवरी 2023 को शुक्र ग्रह भी कुंभ राशि में गोचर करेंगे। साल 2023 में शुक्र पहली बार गोचर करने वाले हैं। शुक्र देव शनि की स्वराशि कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। जहां पहले से ही शनि ग्रह विराजमान होंगे। दोनों के बीच मित्रता का भाव होने के कारण कई राशियों को लाभ मिलेगा, तो कई राशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के राशि परिवर्तन करने से किन राशियों की चमकेगी किस्मत।
मेष राशि  
शुक्र का कुंभ राशि में प्रवेश मेष राशि के जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। आपको सफलता प्राप्त करने के कई अवसर मिलेंगे। मेष राशि के जो जातक पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं उनको इस गोचर के दौरान लाभ मिलने की संभावना है। इसके साथ ही यह गोचर धनलाभ भी दिला सकता है।
मिथुन  राशि
22 जनवरी को कुंभ राशि में शुक्र ग्रह का गोचर मिथुन राशि के जातकों के मन में आध्यात्मिक रुझान बढ़ाएगा। इस वजह से मिथुन राशि वाले दान-पुण्य के कार्यों में भाग लेंगे। कार्यक्षेत्र में भी भाग्योदय होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है। जो छात्र विदेश जाकर उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं उनके सपने भी पूरे होंगे।
सिंह  राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर शुभ परिणाम लेकर आएगा। सिंह राशि के जो जातक अविवाहित हैं उनके विवाह के योग है। गोचर काल के दौरान आप अपने प्रेम जीवन को भी आगे बढ़ाने के बारे में विचार कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि मेहनत करेंगे तो आपकी तरक्की की संभावना बढ़ेगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को शुक्र के गोचर के दौरान अचानक धन की प्राप्ति होगी और आय में वृद्धि होगी। इस दौरान नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है। पदोन्नति का इंतजार कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा। प्रेम जीवन की बात करें तो पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे और घर के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand