संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदुओं की तैयारियों की कमी के कारण भक्ति रूठती है। वह तैयारी भक्ति से ही संभव है। इसलिए परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए उस भक्ति और अपनेपन को जगाने की जरूरत है।

RSS chief Mohan Bhagwat says with unity and strength India will become Hindu nation in 20 years

एकता और सात्विक शक्ति को अपनाने से भारत आने वाले 20 साल में विश्व गुरु बनकर संपूर्ण दुनिया को सुख, शांति देने वाला नया हिंदू और धर्म राष्ट्र बनेगा। इसको कोई नकार नहीं सकता, क्योंकि भारत का जन्म ही इसलिए हुआ है। इसके लिए हिंदुओं को तैयारी में लग जाना है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह बातें कुंभ मेला क्षेत्र स्थित सुदामा कुटी के शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कहीं।

उन्होंने संत, महंतों के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कहा कि पिछले 50 साल के अनुभव से पता चलता है कि जैसे-जैसे हिंदू एक हुआ, राष्ट्र विरोधी ताकतों के टुकड़े होते गए। राष्ट्रविरोधी शक्तियों का सामना करने के लिए हिंदुओं को भक्ति के आधार पर सबको अपना मानकर और आत्मबल का बोध लेकर सात्विक शक्ति के आधार पर कर्म करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand