मान्यता है कि पौष महीने में भगवान सूर्य की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। पौष मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को साम्ब दशमी के नाम से जाना जाता है।

samba dashami date 2024 importance of surya puja vidhi on paush month

सनातन धर्म में पौष माह का काफी महत्व बताया गया है। मान्यता है कि पौष महीने में भगवान सूर्य की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। पौष मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को साम्ब दशमी के नाम से जाना जाता है। इस बार साम्ब दशमी 20 जनवरी, शनिवार को है।  शास्त्रों में इस दिन सूर्य पूजा का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन सूर्यदेव अपने भग आदित्य रूप में प्रकट होते हैं। इस दिन का संबंध भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब के रोगमुक्त होने से है। मान्यता है कि साम्ब ने सूर्य नारायण की कृपा से ही आरोग्य प्राप्त किया था, इसलिए साम्ब दशमी के दिन सूर्य उपासना को बहुत लाभकारी माना गया है। इस दिन महिलाएं विशेषकर माताएं अपने बच्चों के कल्याण, खुशहाली और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए सूर्य की पूजा करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand