श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह 27 अगस्त से शुरू होगा। यहां 17वें साल शेरवाली कोठी में मुंबई के लालबाग के राजा दर्शन देंगे। 

Ganesh Utsav 2025 Mumbai Lalbaug Raja will appear in Sherwali Kothi in Varanasi for 17th year

श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से लगातार 17वें साल मुंबई के लालबाग के राजा काशी में विराजमान होंगे। ठठेरी बाजार स्थित शेरवाली कोठे में लालबाग के राजा के विराजमान होने के साथ ही पांच दिवसीय उत्सव 27 अगस्त से शुरू हो जाएगा। उत्सव का समापन 31 अगस्त को विसर्जन शोभायात्रा के साथ होगा।

श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह 27 अगस्त को सुबह नौ बजे लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना मराठा विधि से विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगी। शाम छह बजे से जागरण होगा। 28 अगस्त को शाम पांच बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, छह बजे से नृत्य प्रतियोगिता (15 वर्ष आयु) होगी। 29 अगस्त को चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिता होगी। 

पूजा पांड्या का गायन और कौन बनेगा करोड़पति क्विज होगा। 30 अगस्त को शाम छह बजे से हल्दी कुमकुम, विजय वाल्मीकी ग्रुप की झांकी सजेगी। 7.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान समारोह होगा। 31 अगस्त को सुबह महाआरती के बाद दोपहर 12 बजे विसर्जन यात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में महाराष्ट्र के गजपति ढोल ताशा दल के 80 सदस्य विभिन्न कलाओं संग प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand