गणेश चौथ पर काशी के 56 विनायक, गणेश मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किए। वहीं चंद्रोदय रात 8:39 बजे होगा। 

Ganesh Chaturthi 2026 devotees offered prayers at Bada Ganesh temple in Kashi

माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी आज श्रद्धालुओं ने गणेश चौथ का व्रत रखा है। ऐसे में वाराणसी स्थित बड़ा गणेश मंदिर में मंगलवार की सुबह से भक्तों की लाइन लगी है। दर्शन- पूजन का सिलसिला जारी है। 

जिले में छप्पन विनायक व गणेश मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। श्रद्धालुओं का यह व्रत 16 घंटे तक जारी रहेगा। महिलाएं संतान की प्राप्ति व लंबी आयु की कामना कर रहीं। बड़ा गणेश मंदिर में भक्तों का रेला भोर से ही लगा है। चंद्रोदय रात 8:39 बजे होगा।

ऐसे करें गणपति की पूजा
शुचिता के साथ निराहार व निराजल व्रत रखकर शाम को श्रीगणेश जी की षोडशोपचार पूजा करनी चाहिए। श्रीगणेश जी को अतिप्रिय दूर्वा एवं मोदक, ऋतुफल, मेवे एवं मोदक आदि नैवेद्य अर्पित करना चाहिए। तिल व गुड़ से बने मोदक अर्पित करने की विशेष मान्यता है। श्रीगणेश स्तुति, संकटनाशन श्रीगणेश स्तोत्र, श्रीगणेश सहस्त्रनाम, श्रीगणेश अथर्वशीर्ष, श्रीगणेश चालीसा का पाठ एवं श्रीगणेश सबंधी मंत्रों का जप करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand