प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर की शाम पांच बजे काशी पहुंच जाएंगे। बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। आठ नवंबर की सुबह वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। 

PM Narendra Modi will stay in Kashi for 16 hours will flag off Vande Bharat Express Train

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को शाम पांच बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। वह करीब 16 घंटे तक काशी में रहेंगे। आठ नवंबर की सुबह आठ बजे काशी से ही खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही लखनऊ से सहारनपुर और फिरोजपुर से दिल्ली की नई वंदेभारत ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे और सुबह करीब 9 बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री सात नवंबर को बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वह पार्टी के कुछ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। भाजपा संगठन की ओर से बैठक में रहने वाले कार्यकर्ताओं के नाम की सूची तैयार की जा रही है। 

प्रधानमंत्री जिले के अफसरों से विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर भी बात करेंगे। शहर के विकास कार्यों से जुड़े मुख्य प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand