जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के आराध्य चालदा महासू देवता (द्वितीय सिद्ध पीठ थैना मंदिर) 16 जून को खत सैली के दोहा गांव में प्रवास पर आएंगे। आराध्य की प्रवास यात्रा को लेकर खत सैली के 25 गांव के ग्रामीण बेहद उत्साहित हैं। प्रवास यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा। खत सैली मंदिर समिति के अध्यक्ष नगऊ गांव निवासी सदर स्याणा राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि करीब 150 वर्ष बाद चालदा महासू देवता का खत सैली दोहा गांव में आगमन हो रहा है। इस ऐतिहासिक प्रवास यात्रा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। 23 मई को नवनिर्मित मंदिर के शुद्धिकरण के बाद देवता के चिह्न (डोरिया) को स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि देवता की प्रवास यात्रा में सभी 12 खतों से सदर स्याणा और प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। 16 जून को चालदा देवता को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा।