उड़ानें बरसात शुरू होने से पहले 17 जून तक संचालित की गई थी। बरसात के कारण 18 जून से उड़ानों पर ब्रेक लगा दिया गया था।

Dehradun: Helicopter service will start again for two Days from September 15 MI 17 helicopter will fly

मानसून सीजन की समाप्ति पर जौलीग्रांट हेलिपैड से 15 सितंबर से एमआई 17 एक बार फिर अपनी नियमित उड़ान भरेगा। प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित की जाएंगी। एक उड़ान में कुल 20 श्रद्धालु जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेंगे।

एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट के पास स्थित हेलिपैड से इस यात्रा सीजन में रुद्राक्ष एविएशन कंपनी द्वारा तीन मई से दो धामों के लिए हेलिकॉप्टर उड़ानें शुरू की गई थी। यह उड़ानें बरसात शुरू होने से पहले 17 जून तक संचालित की गई थी। बरसात के कारण 18 जून से उड़ानों पर ब्रेक लगा दिया गया था।

अब फिर से 15 सितंबर से उड़ानें शुरू की जा रही हैं। इस बार दीपावली का त्योहार पहले है, जिस कारण धामों के कपाट पहले बंद हो जाएंगे। जिस कारण हेलिकॉप्टर उड़ानें 18 अक्तूबर तक ही संचालित की जाएंगी। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि जौलीग्रांट से दो धामों की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा है, जिस कारण कंपनी लगातार तीसरे साल यह उड़ानें संचालित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand