सूर्य 15 दिसंबर की रात को मंगल की राशि वृश्चिक से निकलकर गुरु बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश कर रहे हैं। ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस परिवर्तन से गुरु की राशि में पहुंचने पर सूर्य कमजोर हो जाएंगे। इससे 16 दिसंबर को खरमास शुरू हो जाएगा। खरमास में शुभ कार्य पर विराम लग जाएगा। सूर्य के राशि परिवर्तन से जनमानस के लिए यह समय मध्यम रहेगा।
गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. दिग्विजय शुक्ल ने बताया कि सूर्य के कमजोर होने से लोगों को औसत लाभ होता है। यह परिवर्तन एक माह 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान शुभ कार्य भी नहीं होते हैं। 14 जनवरी के बाद सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर सूर्य का प्रभाव फिर मजबूत हो जाएगा।