राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया।

Astha Special Train Leaves from Rishikesh to Ayodhya carrying 1344 Ram devotees

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन 1344 राम भक्तों को लेकर अयोध्या रवाना हुई। पूरा रेलवे स्टेशन जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रहा। ट्रेन में राम भक्तों के लिए 18 बोगियां लगी हैं। बृहस्पतिवार सुबह 11:40 बजे आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया। अयोध्या जाने के लिए पौड़ी, चमोली, टिहरी, ऋषिकेश और देहरादून से कई रामभक्त पहुंचे। योगनगरी रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचने पर राम भक्ताें को टीका लगाकर तुलसी की माला भेंट की गई। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं। कहा कि राम भक्तों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिससे हर व्यक्ति अपने रामलला के आसानी से दर्शन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand