स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हमें अपने लोगों को संसद में भेजने की आवश्यकता है। कहा कि हिन्दू आचरण वाला हिन्दू नेता माना जाएगा।Avimukteshwaranand said on Rahul Gandhi statement he will be considered a Hindu leader with Hindu conduct

मंगलवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर राहुल गांधी के संसद में दिए गए बयान को लेकर अपनी बात रखी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हिन्दू का अपमान हर राजनीतिक दल ने किया है। जो हिन्दू हित की बात कर रहा है, उसे संसद में गोरक्षा का बिल लाना चाहिए। सदन में राहुल गांधी के दिए गए बयान को लेकर कहा कि राहुल गांधी राजनीतिक व्यक्ति हैं। हम धार्मिक हैं। सदन में राजनीतिक बातें होती हैं। हिन्दू में दो शब्द है। हिम का मतलब है हिंसा और दू का मतलब दूर रहने वाला। जो हिंसा से दूर रहता है वह हिंदू है। हिन्दू सबका आदर करता है। कहा कि हमें अपने लोगों को संसद में भेजने की आवश्यकता है। कहा कि हिन्दू आचरण वाला हिन्दू नेता माना जाएगा। कहा कि जो दल गो रक्षा का बिल लेकर आएगा उसे हिन्दू हितैषी समझेंगे। उन्होंने कहा कि शास्त्रों का अपमान करने वाला खुद अपमानित हो जाता है। राहुल गांधी के भगवान शिव की फोटो सदन में ले जाने पर कहा कि राहुल गांधी शिव भक्त हैं तो बैल की रक्षा करके दिखाएं। कहा कि हिन्दू और गैर हिन्दू की बात करते हैं, जो गो रक्षा का बिल न लेकर आए वह हिन्दू नहीं है। इस दौरान जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती, स्वामी सर्वानंद, मुकुंदानंद, स्वामी सहजा नंद, पवन मिश्रा, कमलेश शास्त्री, अधीर कौशिक, आचार्य पवन शास्त्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand