नैनीताल। धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा की ओर से मंगलवार को हिंदू नव संवत्सर के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम किए गए। मुख्य अतिथि कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनय साह, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनूप साह, संस्था के अध्यक्ष मनोज साह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरस्वती विद्या मंदिर के बाल कलाकारों ने महिषासुर वध की आकर्षक प्रस्तुति दी। वहीं शोभायात्रा निकाली गई।