बहादराबाद। थाना क्षेत्र में हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर मैक्सवेल अस्पताल के सामने कांवड़ रखकर सोमवार को उपद्रव कर रहे कुछ कांवड़ यात्रियों को पुलिस ने हटा दिया। भीड़ को उकसाने और शांति भंग करने की कोशिश कर रहे दो यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान खतौली निवासी अभिषेक व नोएडा निवासी यश के रूप में हुई है। दोनों युवक हाईवे पर कांवड़ रखकर जाम की स्थिति बनाने की योजना में थे। भीड़ को भड़काकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहे थे। दोनों की पहचान करते हुए तत्काल इन्हें पकड़ लिया गया। अन्य लोग भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से निकल गए। दोनों से पूछताछ की जा रही है।