हरकी पैड़ी के काफी संख्या में लोग प्लास्टिक की कैन, फूल, फल प्रसाद आदि बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं। प्रसाद बेचने वाले पवन निवासी नई बस्ती भीमगोडा का आरोप है कि रविवार की सुबह कुछ होमगार्ड के जवान आए और उनका सामान उठाकर फेंकने लगे। जब पवन ने इसका विरोध किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ कई लाठियां मार दी। होमगार्डों केे अपनी ओर आता देखकर शिवा नाम का एक बच्चा जो ब्रह्मपुरी का रहने वाला है अपना सामान उठाकर वहां से भागने लगा। होमगार्ड के एक जवान ने उसका पीछा कर उसको कई लाठियां मार दी। जिससे उसे काफी चोट आईं। सूचना मिलने पर शिवा के परिजन हरकी पैड़ी पर पहुंचे और घायल को लेकर पहले कोतवाली पहुंचे। यहां से उसे मेेडिकल के लिए भेज दिया गया। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने आकर शिकायत की थी कि होमगार्डों ने उनका सामान उठाकर फेंका और मारपीट की है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।