काशीपुर। काशीपुर का कंकड़-कंकड़ इन दिनों भगवान शंकर की आराधना में डूबा हुआ है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्तों का आने का सिलसिला अनवरत जारी है। भोलेनाथ के भजनों और जयकारों से माहौल शिवमय हो गया है। भगवा और पीतांबरी कपड़े पहने कांवड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो मां गंगा भगीरथ के साथ आराध्य का जलाभिषेक करने निकली हों। शिवरात्रि में महज दो दिन और शेष हैं। इस बीच काशीपुर, जसपुर, बाजपुर आदि क्षेत्रों में हरिद्वार से शिवभक्तों की टोलियां कांवड़ लेकर पहुंच रही हैं। शिवभक्त भोलेनाथ के जयकारों से कांवड़ियों में ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़िये डीजे पर भक्तिमय भजनों की धुन पर थिरकते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़े जा रहे हैं। काशीपुर की सेवा के लिए जगह-जगह चिकित्सा शिविर और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। शिवभक्तों के आने का सिलसिला दो दिन तक और जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand