हरकी पैड़ी पर हुड़दंग मचाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। शुक्रवार रात एक बार फिर से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के साथ ही कुछ स्थानीय लोगों ने हरकी पैड़ी पर हुड़दंग किया। पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को हरकी पैड़ी पर कुछ लोगों ने हुड़दंग मचा रखा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस हुड़दंग मचा रहे सभी लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने चेताया कि हरिद्वार में किसी भी पर्यटक को हुड़दंग करने की इजाजत किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी। हुड़दंग करने वाले पर्यटकों से पुलिस-प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
नगर कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि रवि पुत्र नरेंद्र, प्रतीक पुत्र रामधारी, दिनेश पुत्र ईश्वर, सुरेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम समलाना, थाना सापला, जिला रोहतक हरियाणा, अंकुर बिरला पुत्र असीम कुमार निवासी दिनेशपुरी थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब, शिवम पुत्र राकेश कुमार निवासी मुर्गी फार्म रायवाला देहरादून, तरुण पुत्र जितेंद्र, मनीष पुत्र मनोहर लाल, यीशु पुत्र राजीव मल्होत्रा, हिमांशु पुत्र दिनेश कुमार निवासी निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली, एकांत शर्मा पुत्र बाली शर्मा निवासी गुरुग्राम हरियाणा, सोनू पुत्र बैजनाथ निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार, चंदन पुत्र नरसिंह निवासी चित्रा टॉकीज हरिद्वार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाल राजेश साह, हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी, एसआई राजेंद्र शाह, कांस्टेबल रवि पंत, अशोक, राजपाल, मानसिंह, रामचंद्र शामिल रहे।