होली का पर्व भी सभी के साथ मिलकर मनाया गया। त्योहारों पर आयोजन करने का उद्देश्य बंदी और कैदियों में सकारात्मकता लाना है।

हरिद्वार में हर तरफ होली का उल्लास है। वहीं, जिला कारागार रोशनाबाद में भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अधिकारियों के साथ ही कैदियों ने भी जमकर होली खेली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष (निरंजनी) श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने भी शामिल होकर जमकर रंग गुलाल उड़ाया।