
धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर आस्था और श्रद्धा का विराट सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के ब्रह्ममुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु मोक्षदायिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों की ओर उमड़ने लगे। पुलिस के अनुसार शाम तक 26.36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया जिससे पूरे दिन हरिद्वार हर हर गंगे के जयकारों से गूंजता रहा।
ठंडी हवाओं और सर्द मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह छह बजे से ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट, सुभाष घाट, बिरला घाट, कुशावर्त घाट सहित सभी घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने देवदर्शन, दान-पुण्य और पूजन-अर्चन में हिस्सा लिया। संध्याकालीन गंगा आरती के दौरान दीपों की झिलमिलाहट से पूरा घाट परिसर स्वर्गिक आभा से नहा गया। श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।