हरिद्वार की एक महिला बुधवार को गांधी पार्क के सामने पेट्रोल लेकर धरने पर बैठ गई। महिला हरिद्वार के एक बड़े संत पर जमीन की खरीद फरोख्त संबंधी कई गंभीर आरोप लगा रही थी। महिला का पुलिस प्रशासन पर भी आरोप है कि वह कमिश्नर के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाकर वापस हरिद्वार भेज दिया है। साथ ही मामले को कनखल हरिद्वार पुलिस के संज्ञान में लाया गया है।
एसएसआई कोतवाली लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बुधवार दोपहर एक महिला के गांधी पार्क के सामने बैठने की सूचना मिली थी। पता चला था कि उसके पास पेट्रोल भी है। वह कभी भी आग लगा सकती है। ऐसे में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर गए और तेजेंद्र कौर नाम की महिला से बात की गई। उसने बताया कि उनका कोई जमीन का विवाद है।
उसने हरिद्वार के एक बड़े संत और कुछ अन्य लोगों पर उसे फर्जीवाड़ा कर बेचने का आरोप लगाया है। मामले में महिला ने कमिश्नर का एक आदेश भी दिखाया। महिला के अनुसार कमिश्नर ने उनके पक्ष में आदेश किया हुआ है, लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला इससे पहले इच्छा मृत्यु की मांग भी कर चुकी है। महिला हरिद्वार के एक संत रसानंद महाराज की पत्नी हैं। रसानंद महाराज की पांच साल पहले मृत्यु हो चुकी है। बुधवार को उनके साथ चार साल की बेटी भी बैठी हुई थी। एसएसआई ने बताया कि इस बाबत हरिद्वार कनखल थाने को सूचित कर दिया गया है।